share market : इन 4 स्‍टॉक ने खाली कर दी निवेशकों की झोली

 

share market : इन 4 स्‍टॉक ने खाली कर दी निवेशकों की झोली


पिछले सप्‍ताह से ही शेयर बाजार में बिकवाली का दौर जारी है, जबकि सोमवार को इस साल की सबसे बड़ी गिरावट दिखी. बीएसई और एनएसई दोनों ही 3 फीसदी से ज्‍यादा टूटे. कई बड़ी कंपनियों के शेयरों ने अपने निवेशकों को बड़ा नुकसान कराया. इसमें बैंकिंग, टेलीकॉम सहित विभिन्‍न सेक्‍टर के स्‍टॉक शामिल हैं. हम बता रहे हैं कि 24 जनवरी को बाजार के टॉप 4 लूजर स्‍टॉक कौन से रहे.

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज
इस हैवीवेट स्‍टॉक ने नए साल का सबसे बुरा दिन देखा और शेयरों में 4 फीसदी गिरावट आई. कंपनी को तीसरी तिमाही में रिकॉर्ड मुनाफा होने के बावजूद शेयरों के भाव गिरकर 2,379.90 पर आ गए. हालांकि, ब्रोकरेज ने इसका भाव 2,850 तक जाने की संभवना जताई है.

वोडाफोन आइडिया
इस दूरसंचार कंपनी के शेयर भी औंधे मुंह गिर गए. यह 7 फीसदी गिरावट के साथ 10.95 रुपये के भाव पर आ गया. कंपनी को तीसरी तिमाही में 7,230.9 करोड़ का बड़ा घाटा लगा जिसका असर उसके स्‍टॉक के प्रदर्शन पर भी दिख रहा है.

आईसीआईसीआई बैंक
तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 25 फीसदी बढ़ने के बावजूद स्‍टॉक का प्रदर्शन कमजोर रहा. शेयरों का भाव करीब 2 फीसदी गिरकर 792 रुपये पर आ गया. हालांकि विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने इसका भाव 930 रुपये तक जाने का अनुमान लगाया है.

जोमैटो
ऑनलाइन फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो का लचर प्रदर्शन लगातार जारी है. 24 जनवरी को इसके शेयरों में 20 फीसदी की बंपर गिरावट आई और स्‍टॉक का मूल्‍य 90.95 रुपये के भाव आ गया. पिछले पांच कारोबारी सत्र में ये शेयर एक चौथाई नीचे आ गए हैं.

  1. (डिस्‍क्‍लेमर: Www.Bearbullnews.Com सिर्फ स्टॉक की जानकारी मुहैया कराता है. निवेश की सलाह नहीं देता है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. इसलिए निवेश से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले लें.)

No comments

IF YOU HAVE ANY DOUBTS ,PLEASE LET ME KNOW