यूट्यूब पर शेयर बाजार के वीडियो ने किया कमाल, एक साल में करोड़पति बन गईं रचना

 क्या आप सरल भाषा में लोगों को काम की बातें समझा सकते हैं? अगर हां तो आप भी रचना रानाडे की तरह करोड़पति बन सकते हैं. वह भी काफी कम समय में. रानाडे ने 'बेसिक्स ऑफ स्टॉक मार्केट' पर अपना वीडियो यूट्यूब पर 2019 में अपलोड किया था. यह वीडियो वायरल हो गया और रानाडे की जिंदगी बदल गई.





35 साल की रानाडे कहती हैं, "सीए के स्टूडेंट्स को 10 साल तक पढ़ाने के बाद मैं कुछ नया करना चाहती थी. फिर मुझे स्टॉक मार्केट का ख्याल आया, जो मेरा दूसरा प्यार है." उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो डालना शुरू किया. उनके कुछ वीडियो को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. जेरोधा और अपस्टॉक्स जैसी ब्रोकरेज फर्मों ने इनमें दिलचस्पी दिखाई. उन्होंने कमाई में हिस्सेदारी के मॉडल के साथ रानाडे से चर्चा की.

एक महीने में रानाडे के वीडियो के सब्सक्राइबर 20 लाख तक पहुंच गए. पिछले साल उन्होंने पेड-अप मेंबरशिप के विकल्प की भी शुरुआत की है. उनका माध्यम मुख्य रूप से अंग्रेजी है. लेकिन बीच-बीच में वह हिन्दी और मराठी का भी इस्तेमाल करती हैं.

रानाडे कहती हैं, "मुझे नहीं पता था कि यूट्यूब कैसे काम करता है. इससे जुड़े शब्दों के मतलब क्या हैं. पहला वीडियो पोस्ट करने के बाद मैंने एक दोस्त से पूछा था कि कैसे विज्ञापनों के जरिए कमाई होती है. यह पूरी कहानी गलती करने और सीखने की है." मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाली रानाडे ने कभी नहीं सोचा था कि पढ़ाने का उनका पेशा एक दिन उन्हें बुलंदी पर पहुंचा देगा.
यूट्यूब यूजर के स्टैटिस्टिक्स और एनालिटिक्स पर नजर रखने वाले सोशल ब्लेड के मुताबिक, रानाडे की सालाना कमाई पिछले साल 3.3 करोड़ रुपये थी. यूट्यूब के सीईओ सुसान वोजसिकी ने 26 जनवरी को अपने ब्लॉग में लिखा था, "भारतीय क्रिएटर रचना रानाडे अपने चैनल का इस्तेमाल लोगों की वित्तीय साक्षरता में मदद के लिए करती हैं. उन्होंने पिछले साल मेंबरशिप की शुरुआत की. यह यूट्यूब से उनकी कमाई का मुख्य स्रोत बन गया है. वह 1,00,000 डॉलर से ज्यादा कमा रही हैं. "

No comments

IF YOU HAVE ANY DOUBTS ,PLEASE LET ME KNOW