एक डीमैट अकाउंट से दूसरे में कैसे ट्रांसफर करें शेयर? तरीका है बेहद आसान, जानें यहां

 

एक डीमैट अकाउंट से दूसरे में कैसे ट्रांसफर करें शेयर? तरीका है बेहद आसान, जानें यहां


Share Transfer From Demat Account: स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग के लिए डीमैट खाता (Demat Account) होना जरूरी है. आप ऑनलाइन ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं. कई बार निवेशक एक से अधिक डीमैट अकाउंट खुलवा लेते हैं. इससे इन अकाउंटों पर अलग-अलग नजर रखना मुश्किल हो जाता है. एक डीमैट खाते से निवेशकों को अपने सभी शेयरों को एक साथ देखने में मदद मिलती है. यह ऐसे निवेश से रिटर्न की पूरी तस्‍वीर भी एक जगह दिखाता है.

अगर आपके भी कई डीमैट खाते हैं तो आप एक डीमैट अकाउंट से शेयर दूसरे डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. ऐसा करने से आप अपने इन्वेस्टमेंट और रिटर्न्स पर एक ही खाते से नजर रख सकते हैं. एक डीमैट अकाउंट से दूसरे में शेयरों को ट्रांसफर किया जा सकता है और यह बेहद आसान है.

क्या है प्रोसेस
NSDL और CDSL जैसे डिपॉजिटरीज के साथ आप शेयरों का ट्रांसफर ऑनलाइन या ऑफलाइन, दोनों ही तरीके से कर सकते हैं. ऑफलाइन ट्रांसफर के लिए आपको डिलीवरी इंस्ट्रक्शन स्लिप यानी DIS की जरूरत पड़ेगी. DIS में ट्रांसफर किए जाने वाले शेयरों का ISIN नंबर, कंपनी का नाम और जहां इन्‍हें ट्रांसफर किया जा रहा है वह डीमैट अकाउंट और उसका डीपी आईडी दर्ज करना होगा. अब इस फॉर्म को पुराने वाले ब्रोकर ऑफिस में जमा करना होगा.

शेयर ट्रांसफर करने का ऑनलाइन प्रोसेस
अगर शेयर सीडीएसएल के साथ हैं तो शेयरों को ऑनलाइन ट्रांसफर किया जा सकता है. इस सिस्टम का नाम है ‘इजीएस्‍ट’ प्‍लेटफॉर्म. इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट web.cdslindia.com/myeasi/Home/Login लिंक का इस्‍तेमाल करके रजिस्‍टर करना होगा. जिस डीमैट खाते में शेयरों को ट्रांसफर करना है, उस डीमैट खाते को जोड़ना होगा. एक बार अकाउंट के जुड़ जाने पर 24 घंटे बाद आप पुराने डीमैट अकाउंट से नए में अपने स्टॉक ट्रांसफर कर सकते हैं.

कैसे खोलें डीमैट अकाउंट
शेयरों में निवेश के लिए इन्‍हें खुलवाना अन‍िवार्य है. आप ऑनलाइन ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं. इसके लिए पैन, बैंक अकाउंट, पहचान और पते का प्रूफ की जरूरत होती है. किसी ब्रोकर की वेबसाइट पर जाकर डीमैट खाता खोला जाता सकता है. इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा. इस फॉर्म में आपको नाम, पता, पैन और उस बैंक अकाउंट की डीटेल्‍स भरनी होंगी.

फॉर्म के साथ आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड और कैंसिल्‍ड चेक की स्‍कैन कॉपी अपलोड करने की जरूरत पड़ती है. इन डाक्यूमेंट के साथ आपकी तस्‍वीर के साथ स्‍कैन किए हुए सिग्‍नेचर की भी जरूरत होती है.

  • (डिस्‍क्‍लेमर: Www.Bearbullnews.Com सिर्फ स्टॉक की जानकारी मुहैया कराता है. निवेश की सलाह नहीं देता है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. इसलिए निवेश से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले लें.)

No comments

IF YOU HAVE ANY DOUBTS ,PLEASE LET ME KNOW