Cryptocurrency prices today : एक हफ्ते में क्रिप्टो की हालत पतली, बिखर गए बिटकॉइन, इथेरियम समेत सारे कॉइन

Cryptocurrency prices today : एक हफ्ते में क्रिप्टो की हालत पतली, बिखर गए बिटकॉइन, इथेरियम समेत सारे कॉइन


Cryptocurrency News : आज सोमवार, 24 जनवरी 2022, को भी क्रिप्टोकरेंसी मार्केट से वही खबर आ रही है, जो आप पिछले दिनों से देख-पढ़ और सुन रहे हैं. ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट पिछले 24 घंटों के दौरान 3 प्रतिशत तक गिरी है. भारतीय समय के अनुसार, दोपहर 1:45 बजे ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप घटकर 1.60 ट्रिलियन डॉलर रह गया है. लगभग एक सप्ताह पहले ये 2 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा था. सभी बड़ी करेंसियों में भयंकर गिरावट देखने को मिली है. सोलाना (Solana Price Today) सबसे ज्यादा गिरने वाली करेंसी है. इसमें लगभग 14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है.

खबर लिखे जाने तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) 1.96% की गिरावट के साथ $35,006.37 पर ट्रेड कर रही थी. बिटकॉइन ने पिछले 24 घंटों के दौरान $34,784.97 का Low और $36,433.31 का High बनाया. इथेरियम (Ethereum Price Today) में 4.05% की गिरावट थी और ये कॉइन $2,391.81 पर ट्रेड हो रहा था. इथेरियम 8.50% गिरकर $2,860.99 पर ट्रेड कर रहा था. इथेरियम ने इसी समय के दौरान $2,381.52 का Low और $2,542.14 का High लगाया. बिटकॉइन का बाजार में प्रभुत्व (Bitcoin Dominance) 41.4 फीसदी है तो इथेरियम का बाजार प्रभुत्व (Bitcoin Dominance) 17.9 फीसदी है.

यदि हम पिछले एक सप्ताह की बात करें तो बिटकॉइन में 17%, इथेरियम में 26%, BNB में 24%, कार्डानो में 31%, XRP में 21%, सोलाना में 38%, टेरा लूना में 23 % और शिबा इनु में 27% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.

आज किस कॉइन का क्या है भाव

करेंसी / कॉइनबदलाव (% में)वर्तमान रेट
BNB-4.19%$365.21
Cardano-7.25%$1.04
XRP-2.39%$0.6016
Solana-12.98%$87.59
Terra LUNA-7.56%$63.63
Dogecoin-3.07%$0.1359
Polkadot-7.04%$17.33
Shiba Inu-8.00%$0.00002108
Litecoin-2.61%$106.33
NEAR Protocol-12.78%$10.34
TRON (TRX)-4.53%$0.05532

नोट – उपरोक्त टेबल में बताए गए रेट 1:45 बजे से लेकर 1:55 के बीचे के हैं.

  1. (डिस्‍क्‍लेमर: Www.Bearbullnews.Com सिर्फ स्टॉक की जानकारी मुहैया कराता है. निवेश की सलाह नहीं देता है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. इसलिए निवेश से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले लें.)

No comments

IF YOU HAVE ANY DOUBTS ,PLEASE LET ME KNOW