Gold Silver Price: चांदी पहुंची आज 64,500 के पार, जानें 10 ग्राम सोना कितना हुआ महंगा

 

Gold Silver Price: चांदी पहुंची आज 64,500 के पार, जानें 10 ग्राम सोना कितना हुआ महंगा


Gold Silver Price: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है जिसके चलते बाजार में सोने चांदी के भाव (Gold Silver Price Today) में उतार-चढ़ाव जारी है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने के भाव में तेजी आई है वहीं चांदी के रेट (Silver price) में मामूली नरमी देखी जा रही है.

आज फरवरी डिलीवरी वाले सोने के भाव में 0.13 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. वहीं चांदी की कीमतें (Silver price) 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रही हैं.

जानिए क्या है सोने चांदी का भाव (Gold Silver Price)
फरवरी डिलीवरी वाले गोल्ड की कीमत आज 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 48,312 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. वहीं आज के कारोबार में चांदी 0.26 फीसदी फिसल गई. आज 1 किलो चांदी का भाव 64,640 रुपये है.

रिकॉर्ड हाई से 7,888 रुपये बिक रहा सस्ता
साल 2020 की बात करें तो पिछले साल समान अवधि में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. आज सोना दिसंबर वायदा MCX पर 48,312 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 7,888 रुपये सस्ता मिल रहा है.

मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट
आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता
बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं.

इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.

  1. (डिस्‍क्‍लेमर: Www.Bearbullnews.Com सिर्फ स्टॉक की जानकारी मुहैया कराता है. निवेश की सलाह नहीं देता है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. इसलिए निवेश से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले लें.)

No comments

IF YOU HAVE ANY DOUBTS ,PLEASE LET ME KNOW