LIC IPO: रिलायंस और टीसीएस से कम होगी एलआईसी की वैल्यू! जानिए क्यों

LIC IPO: रिलायंस और टीसीएस से कम होगी एलआईसी की वैल्यू! जानिए क्यों



देश की सबसे बड़े बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के आईपीओ (IPO) का निवेशकों को बेसब्री से इंतजार है। माना जा रहा था कि यह देश की सबसे मूल्यवान कंपनी (most valuable company) होगी। लेकिन सरकार इसका मूल्यांकन अनुमान से कहीं कम कीमत पर कर सकती है। इसका वैल्यूएशन लाखों करोड़ रुपये का होगा लेकिन यह सिंगल डिजिट में होगा। यानी इसका वैल्यूएशन 10 लाख करोड़ रुपये से कम होगा।

अगर ऐसा हुआ तो यह देश के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और टीसीएस (TCS) के बाद देश की तीसरी सबसे मूल्यवान कंपनी होगी। अभी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 16 लाख करोड़ और टीसीएस का 13.8 लाख करोड़ रुपये है। हालांकि कंजरवेटिव वैल्यूएशन के बाद भी एलआईसी का आईपीओ देश का अब तक का सबसे बड़ा इश्यू होगा।

पॉलिसीहोल्डर्स को मौका पॉलिसीहोल्डर्स को आईपीओ में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एलआईसी उन्हें डिस्काउंट पर शेयर जारी करेगी। कंपनी चाहती है कि पॉलिसीहोल्डर्स इसमें हिस्सा लें क्योंकि भविष्य में सरप्लस के डिस्ट्रिब्यूशन में बदलाव होगा। एक्चूरियल फर्म Milliman ने एलआईसी की एम्बेडेड वैल्यू पर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है जिसके आधार पर आईपीओ के लिए प्राइसिंग तय होगी।

इंश्योरेंस इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक एलआईसी के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) की तुलना प्राइवेट प्लेयर्स से करना ठीक नहीं है। इसकी वजह यह है कि एलआईसी के फंड्स में एक बड़ा हिस्सा गारंटीड रिटर्न प्लान, ग्रुप इंश्योरेंस फंड्स और कर्मचारियों के रिटायरमेंट फंड्स का हिस्सा है। इन बिजनस में मार्जिन बहुत कम है। अभी स्टेट ऑफ इंडिया के एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का मार्केट कैप 1.2 लाख करोड़ रुपये है जबकि इसका एयूएम 2.4 लाख करोड़ रुपये है।

कैसे सफल होगा आईपीओ एलआईसी का एयूएम एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस से करीब 15 गुना अधिक है। यही वजह है कि इसकी वैल्यू 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक लगाई जा रही थी। इससे पहले जब भी सरकार ने सरकारी कंपनियों के आईपीओ के लिए महत्वाकांक्षी प्राइसिंग तय की तो एलआईसी ने उसे उबारा था। जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन और न्यू इंडिया एश्योरेंस इसके उदाहरण हैं। लेकिन इस बार एलआईसी के आईपीओ की सफलता पूरी तरह मार्केट डिमांड पर निर्भर करेगी।

No comments

IF YOU HAVE ANY DOUBTS ,PLEASE LET ME KNOW