Share Market Today : भारतीय शेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट, 700 अंकों से ज्यादा गिरा सेंसेक्स

 

Share Market Today : भारतीय शेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट, 700 अंकों से ज्यादा गिरा सेंसेक्स


Stock Market Today: शेयर बाजार ने इस सप्ताह का अंत लाल रंग से किया. शुक्रवार को निफ्टी 50 (Nifty 50) 231 अंकों यानी 1.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,374.80 के स्तर पर बंद हुई तो सेंसेक्स (BSE Sensex Today) 773.11 अंक यानी 1.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,152.92 पर बंद हुआ. बात करें बैंक निफ्टी (Nifty Bank) तो यह इसमें 493.60 अंकों यानी 1.27 प्रतिशत की गिरावट आई और ये 38,517.30 पर बंद हुआ.

सेक्टर्स की बात करें तो Nifty IT में 2.72 की गिरावट आई और ऑटो सेक्टर 1.04 टूटा. इसके अवाला BSE FMCG में 0.87%, BSE Healthcare में 1%, BSE Metals में 0.33%, और BSE Oil & Gas में 0.19 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को बीएसई स्मॉल कैप (SmallCap) में 1.90 फीसदी तो BSE मिड कैप (MidCap) में 1.84 फीसदी की गिरावट आई है.

विदेशी बाजारों की कमजोरी हावी

एक्सपर्ट का मानना है कि भारतीय शेयर बाजार में आई इस गिरावट का कारण अमेरिकी बाजार में आई बिकवाली भी रही. कल रात को अमेरिका में महंगाई का डेटा जारी किया था, जोकि एक चिंता का विषय दिख रहा था. महंगाई दर ज्यादा होने का मतलब है कि ब्याज दर उतने ही ज्यादा बढ़ेंगे. इसके अलावा पिछले तीन दिनों से भारतीय शेयर बाजार हरे रंग में बंद हो रहा था तो आज मतलब शुक्रवार को मुनाफावसूली देखने को भी मिली.

निफ्टी 50 के आज के बड़े लूजर

1. ग्रासिम इंडस्ट्रीज़ (Grasim Inds) : गिरावट 3.30 %
2. टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) : गिरावट 2.97 %
3. इंफोसिस (Infosys) : गिरावट 2.73 %
4. एचसीएल टेक (HCL Technologies) : गिरावट 2.24 %
5. यूपीएल (UPL) : गिरावट 2.19 %

No comments

IF YOU HAVE ANY DOUBTS ,PLEASE LET ME KNOW