दो दिन की तेजी में इनवेस्टर हुए मालामाल, निवेशकों ने कमाए ₹7.21 लाख करोड़
दो दिन की तेजी में इनवेस्टर हुए मालामाल, निवेशकों ने कमाए ₹7.21 लाख करोड़
स्टॉक मार्केट (Stock market) बुधवार 9 मार्च 2022 को 2 फीसदी चढ़ा. सेंसेक्स 1,223.34 अंकों की बढ़त के साथ 54,647.33 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 331.90 अंकों की तेजी के साथ 16,345.35 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. शेयर मार्केट में दो दिन की इस तेजी ने निवेशकों की झोली में 7.21 लाख करोड़ रुपये डाल दिए हैं.
ऑटो, रियल्टी में 2 फीसदी तक तेजी दिखी जबकि मेटल के शेयर औंधे मुंह गिर गए. बीएसई स्मॉलकैप और मिडकैप में भी 2 फीसदी तक उछाल दिखा है. निफ्टी का बैंक इंडेक्स 1 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ. शेयर मार्केट को रिलायंस (Reliance Industries) और ऑटोमोबाइल स्टॉक्स ने सहारा दिया. सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से प्रतिबंध हटाने के बाद से एयरलाइन स्टॉक्स में भी तेजी आ गई है.
अन्य एशियाई बाजारों में मंदी
वहीं एशिया के बाजारों में बुधवार को मंदी रही. जापान, शंघाई और हांगकांग शेयर बाजार आज लाल निशान में बंद हुए. रेलीगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि काफी गिरावट के बाद रिबाउंड या रिलीफ रैली देख रहे हैं. जब तक निफ्टी 50 16,400 से नीचे ट्रेडिंग करेगा तब तक यह सेल ऑन राइज मार्केट बना रहेगा. बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्री के शेयरों में 5.3 फीसदी का उछाल आया.
इन सेक्टर्स में रही तेजी
लगातार 6 सेशन्स में गिरने के बाद आज इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation Share Price) के शेयरों में 6.9 फीसदी का उछाल आया. स्पाइजेट (Spicejet Share Price) के शेयर भी आज 6 फीसदी उछले. एविशन स्टॉक्स में उछाल सरकार की 27 मार्च से इंटरनेशनल फ्लाइट पर लगी रोक हटाने की घोषणा से आया है. निफ्टी ऑटो इंडेक्स (Auto Index) 2.85 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. मारूति सुजुकी के शेयरों में 3.2 फीसदी की तेजी रही वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 4.9 फीसदी बढ़कर बंद हुए. वहीं निफ्टी आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स 2 फीसदी, फाइनेंसियल सर्विसेज इंडेक्स 3.9 प्रतिशत तथा बैंक इंडेक्स 5 फीसदी बढोतरी के साथ बंद हुए. बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर क्रमश: 3.9 प्रतिशत और 5 फीसदी चढ़े.
Post a Comment