रेपो रेट बढ़ने के बाद PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा समेत कई बैंकों ने महंगा किया कर्ज, चेक करें नई दरें
रेपो रेट बढ़ने के बाद PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा समेत कई बैंकों ने महंगा किया कर्ज, चेक करें नई दरें
भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (RBI) की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी कर्ज की ब्याज दरों में इजाफा शुरू कर दिया है. पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और बैंक ऑफ इंडिया (BoI) ने रेपो बेस्ड लेंडिंग रेट्स में बढ़ोतरी की है.
पंजाब नेशनल बैंक
पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने रेपो बेस्ड लेंडिंग रेट्स में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है. बैंक ने कर्ज की ब्याज दर 6.9 फीसदी से बढ़ाकर 7.4 फीसदी कर दिया है. बैंक की बढ़ी दरें 9 जून 2022 से लागू हो गई हैं.
बैंक ऑफ इंडिया
पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने कर्ज की ब्याज दर 7.25 फीसदी से बढ़ाकर 7.75 फीसदी कर दिया है. बैंक की नई ब्याज दरें 8 जून से प्रभावी हो गई हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा
पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने बीआरएलएलआर (BRLLR) को 7.40 फीसदी कर दिया है. बैंक की नई दरें 9 जून से लागू हो गई हैं.
36 दिनों के अंदर RBI ने दो बार बढ़ाया रेपो रेट
गौरतलब कि आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 8 जून, 2022 को रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए इसे 4.40 फीसदी से बढ़ाकर 4.90 फीसदी कर दिया था. इससे पहले केंद्रीय बैंक ने 4 मई, 2022 को ही रेपो रेट में 40 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी करते हुए इसे 4.00 फीसदी से बढ़ाकर 4.40 फीसदी किया था.
Post a Comment