सोने और चाँदी के ETF में निवेश लगातार जारी

 

सोने और चाँदी के ETF में निवेश लगातार जारी

  • रिकॉर्ड इनफ्लो: गोल्ड ETF में अगस्त 2025 के महीने में भी भारी निवेश (₹2,189 करोड़) देखा गया है। यह लगातार चौथा महीना है जब इन फंड्स में पॉजिटिव इनफ्लो हुआ है। यह निवेशकों की बाज़ार की अस्थिरता से बचने और सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ती हुई चाह को दर्शाता है।

  • बेहतर रिटर्न: सोने और चाँदी के ETF ने 2025 में बहुत ही शानदार रिटर्न दिया है, कुछ गोल्ड ETF ने इस साल अब तक 40% से ज़्यादा का रिटर्न दिया है।

  • बढ़ता AUM: गोल्ड ETF का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) अगस्त 2025 तक बढ़कर ₹72,495 करोड़ हो गया है। यह पिछले साल के मुकाबले 94% की वृद्धि है।

No comments

IF YOU HAVE ANY DOUBTS ,PLEASE LET ME KNOW