एयरटेल अमेजॉन के बीच डील की संभावना
अमेजन भारती एयरटेल में 2 अरब डॉलर निवेश कर सकती है. दोनों कंपनियों के बीच इस सौदे के बारे में बातचीत शुरू हो गई है. मामले से जुड़े तीन लोगों ने यह जानकारी दी. भारत की टेलीकॉम कंपनियों में विदेशी कंपनियों की दिलचस्पी बढ़ी है. हाल में फेसबुक ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की जियो प्लेटफॉर्म में बड़ा निवेश करने का एलान किया था.
अगर यह सौदा होता है तो अमेजन की भारती एयरटेल में करीब 5 फीसदी हिस्सेदारी होगी. हालांकि, यह भारती एयरटेल के शेयरों की उस वक्त की कीमतों पर निर्भर करेगा. भारती एयरटेल देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. इसके 30 करोड़ ग्राहक हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज की जियो भारती एयरटेल की प्रतिद्वंद्वी कंपनी है.
अगर यह सौदा होता है तो अमेजन की भारती एयरटेल में करीब 5 फीसदी हिस्सेदारी होगी. हालांकि, यह भारती एयरटेल के शेयरों की उस वक्त की कीमतों पर निर्भर करेगा. भारती एयरटेल देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. इसके 30 करोड़ ग्राहक हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज की जियो भारती एयरटेल की प्रतिद्वंद्वी कंपनी है.
Post a Comment