Clossing Bell




गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में आई तेजी शाम के सत्र में गायब हो गई. कारोबार के अंत में शेयर बाजार में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. गुरुवार (4 जून 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 128.84 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 33,980.70 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 32.45 प्वाइंट की नरमी के साथ 10,029.10 के स्तर पर बंद हुआ.


 Covid-19: कोरोना वायरस महामारी के बीच इस कंपनी ने कारोबार में सफलता के झंडे गाड़े
आज शुरुआती कारोबार में 37 प्वाइंट की नरमी के साथ खुला था सेंसेक्स

गुरुवार (4 जून) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 37.04 प्वाइंट की नरमी के साथ 34,072.50 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 7.3 प्वाइंट की नरमी के साथ 10,054.25 के भाव पर खुला था.


मोरेटोरियम पीरियड (Moratorium Period) में ब्याज माफी की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा


किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
गुरुवार (4 जून) को कारोबार के अंत में एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा, लार्सन, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, आयशर मोटर्स, ओएनजीसी, टाइटन कंपनी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईओसी, आयशर मोटर्स, नेस्ले, कोल इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, कोल इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील और श्री सीमेंट्स गिरावट के साथ में बंद हुए. वहीं दूसरी ओर वेदांता, जी इंटरटेनमेंट, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, भारती एयरटेल, सिप्ला, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, टीसीएस, रिलायंस, बीपीसीएल, आईटीसी, हीरो मोटोकॉर्प, मारूति सुजूकी, बजाज ऑटो, ग्रासिम, भारती इंफ्राटेल, यूपीएल, इंफोसिस, डॉ रेड्डीज लैब्स, गेल, टाटा स्टील, एनटीपीसी और हिंडाल्को मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: SBI, ICICI Bank के बाद पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने बचत खाताधारकों को मिलने वाला ब्याज घटाया, जानिए कितना हुआ नुकसान

No comments

IF YOU HAVE ANY DOUBTS ,PLEASE LET ME KNOW