दो साल में 1 लाख के हुए 50 लाख रुपये, छप्परफाड़ रिटर्न दे रहा है यह पैनी स्टॉक

 

दो साल में 1 लाख के हुए 50 लाख रुपये, छप्परफाड़ रिटर्न दे रहा है यह पैनी स्टॉक


Lloyds Steels Industries Share Price: कोरोना महामारी के कहर की चोट से उबरे स्टॉक मार्केट (Stock Market) ने बीते साल निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न दिया है. वर्ष 2021 में भारतीय शेयर बाजार ने अच्छी संख्या में मल्टीबैगर स्टॉक दिए है. मल्टीबैगर शेयरों (Multibagger Stocks) की इस सूची में सभी सेगमेंट के शेयर शामिल हैं.

साल 2021 छोटे और पेनी स्टॉक (Penny Stocks) के लिए भी शानदार रहा है क्योंकि इस बाजार की रैली ने साबित कर दिया कि पैनी स्टॉक में निवेश करने से सामान्य से ज्यादा भी रिटर्न मिल सकता है. बशर्ते, कंपनी के फंडामेंटल मजबूत हों.

लॉयड्स स्टील्स इंडस्ट्रीज (Lloyds Steels Industries) भी एक ऐसा स्टॉक है, जिसने बीते साल में मल्टीबैगर पेनी स्टॉक्स में बेहतरीन रिटर्न दिया है. यह मेटल स्टॉक 2020 में जनवरी में 0.50 रुपये से बढ़कर 24.95 प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया है. इन दो वर्षों में इस स्टॉक ने लगभग 4900 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.

लॉयड्स स्टील्स इंडस्ट्रीज (Lloyds Steels Industries share price)
पिछले एक हफ्ते में यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 20.65 रुपये से बढ़कर 24.95 रुपये का हो गया है. इससे लॉयड्स स्टील्स इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों को लगभग 21 फीसदी का रिटर्न मिला है. पिछले एक महीने में पेनी स्टॉक ने 10.80 रुपये से 24.95 रुपये के स्तर पहुंच के बाद शेयरधारकों को लगभग 130 प्रतिशत रिटर्न दिया है.



पिछले 6 महीनों में लॉयड्स स्टील्स इंडस्ट्रीज का शेयर मूल्य 3.45 रुपये से बढ़कर 24.95 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है. इस अवधि में इस स्टॉक ने लगभग 625 प्रतिशत की वृद्धि की है. इसी तरह, पिछले एक साल में यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक (multibagger penny stock) 1.00 प्रति शेयर के स्तर से बढ़कर 24.95 रुपये प्रति शेयर हो गया है. इस अवधि में लगभग 2400 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.

इसी तरह पिछले दो वर्षों में मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 0.50 रुपये से बढ़कर 24.95 रुपये का हो गया है, जो इस अवधि में लगभग 4900 प्रतिशत है.

निवेश का असर
लॉयड्स स्टील्स इंडस्ट्रीज के शेयर (Lloyds Steels Industries share) के इतिहास पर नजर डालें तो अगर एक निवेशक ने इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में नए साल 2022 की शुरुआत में 1 लाख रुपये का निवेश किया था, तो उसका 1 लाख आज 1.21 लाख रुपये हो गया होगा. अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस पेनी स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसके 1 लाख रुपये बढ़कर आज 2.30 लाख रुपये हो जाते. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया था तो उसका 1 लाख आज 25 लाख रुपये हो गया होता.

इसी तरह, अगर एक निवेशक ने दो साल पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में 0.50 के स्तर पर 1 लाख रुपये का निवेश किया था, तो उसके 1 लाख आज लगभग 50 लाख रुपये हो गया होंगे.

(डिस्‍क्‍लेमर: www.bearbullnews.com सिर्फ स्टॉक की जानकारी मुहैया कराता है. निवेश की सलाह नहीं देता है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. इसलिए निवेश से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले लें.)


No comments

IF YOU HAVE ANY DOUBTS ,PLEASE LET ME KNOW