केंद्रीय बजट के साथ आप करें अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग, नहीं होगी पैसों की किल्लत
केंद्रीय बजट के साथ आप करें अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग, नहीं होगी पैसों की किल्लत
Investment Tips: केंद्र सरकार वित्त वर्ष 2022-23 के लिए एक फरवरी को संसद में बजट पेश करेंगी. बजट में अब चंद दिन ही बचे हैं. सरकार बजट को अंतिम रूप देने में लगी हुई है. बजट पूरे साल के वित्तीय लेन-देन और योजनाओं का लेखा-जोखा होता है.
जीवन को सरल बनाने और अपने वित्तीय टारगेट को पूरा करने लिए फाइनेंशियल प्लानिंग बहुत जरूरी है. और इसके लिए सरकार की तरह आम आदमी को भी बजट बनाकर चलना बहुत जरूरी है. एक आम आदमी के बजट में भविष्य की योजनाओं को पूरा करने के लिए क्या-क्या जरूरी है, इन बातों पर यहां चर्चा की जा रही है.
बजट तैयार करें
किसी भी घर को सही तरह से चलाने के लिए घर के सभी खर्च और आमदनी को लेकर लक्ष्य साफ होना चाहिए. इस बजट की इनकम में वेतन की आय, संपत्ति से किराये की आय, गुजारा भत्ता की राशि, किसी योजना पर मिलने वाला ब्याज आदि शामिल होते हैं. घर के बजट में खर्चे की मद में कर्ज, लोन पर दिया जाने वाला ब्याज, महीने का घर खर्च, बच्चों की शिक्षा आदि और मेडिकल खर्चों को शामिल किया जाता है.
कर्ज से मुक्ति
तनाव रहित जीवन के लिए जरूरी है कि किसी भी प्रकार के कर्ज से मुक्त रहें. इसके लिए जरूरी है कि किसी भी हाल में कर्ज ना लें और अगर कोई लोन पहले से चल रहा है तो उसे जल्दी से जल्दी उतारने का प्रयास करें. क्रेडिट कार्ड के बिलों का सबसे पहले भुगतान करें. क्योंकि, क्रेडिट कार्ड के बकाया पर बहुत ज्यादा ब्याज लगता है. खरीदारी भी नकद करें.
इमरजेंसी फंड (Emergency fund)
किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए इमरजेंसी फंड का होना बहुत जरूरी है. इमरजेंसी फंड इतना होना चाहिए जो कम से कम छह महीने के खर्च को कवर कर सके. इमरजेंसी फंड होगा तो शॉर्ट टर्म गोल को पूरा करने में मदद मिलेगी. इस फंड से नौकरी या कारोबार को नुकसान, चिकित्सा इमरजेंसी आदि जैसी अचानक स्थितियों के दौरान बड़ी मदद मिलती है.
हेल्थ इंश्योरेंस पर दें ध्यान (Health Insurance Plans)
परिवार के लिए हेल्थ इंश्योरेंस बहुत बड़ा सहारा है. दवा-इलाज के बढ़ते खर्चों को केवल हेल्थ इंश्योरेंस की मदद से ही पूरा किया जा सकता है. इंश्योरेंस एक ऐसी स्कीम है जिसका फायदा आपको तब पता चलता है जब आपके पास पैसे नहीं होते और इसकी खासा जरूरत आपको लगती है.
(डिस्क्लेमर: www.bearbullnews.com सिर्फ स्टॉक की जानकारी मुहैया कराता है. निवेश की सलाह नहीं देता है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. इसलिए निवेश से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले लें.
Post a Comment