एक रुपये वाले स्टॉक ने मात्र 1 साल में दिया 7000% का रिटर्न, ₹1 से बढ़कर हुआ ₹71 का, क्या आपके पास है?

 

एक रुपये वाले स्टॉक ने मात्र 1 साल में दिया 7000% का रिटर्न, ₹1 से बढ़कर हुआ ₹71 का, क्या आपके पास है?


अगर आप भी घर बैठे पैसा कमाने (Earn Money) की सोच रहे हैं तो स्टॉक मार्केट (Stock Market) एक अच्छा ऑप्शन है. लेकिन स्टॉक मार्केट में पैसा लगाना जोखिम का काम भी है. अगर कंपनी के बिजनेस मॉडल और फंडामेंटल्स मजबूत हों तो कम समय में ही इनमें जोरदार कमाई हो सकती है. बाजार में कई पेनी स्टॉक (Multibagger penny stock) भी हैं जो निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न दे रहे हैं.

Simplex Papers का शेयर एक ऐसा ही उदाहरण है. ये पेपर प्रोडक्ट स्टॉक पिछले 1 साल में 1 रुपये से बढ़कर 71.30 रुपये पर आ गया है. इस अवधि में इसने अपने शेयरधारकों को 7,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

चलिए जानते हैं प्राइस हिस्ट्री के बारे में
Simplex Papers के प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो पिछले 1 महीनें से इसमें बिकवाली का दबाव देखने को मिल है. पिछले 1 हफ्ते में इस मल्टी बैगर पेनी शेयर में पांचों कारोबारी दिन लोअर सर्किट लगा है. 1 हफ्ते में शेयर 14 फीसदी टूटा है. पिछले 1 महीनें में इस पेनी स्टॉक ने 122.70 रुपये का ऑल टाइम हाई छुआ. उसके बाद से ही ये लगातार बिकवाली के दबाव में है. 1 महीने में इसने सिर्फ 2.50 फीसदी रिटर्न दिया है.

6 महीने में दिया 1500 फीसदी का रिटर्न
पिछले 6 महीनों में इस शेयर ने 1500 फीसदी का रिटर्न दिया है और 4.41 रुपये से बढ़कर 71.30 रुपये पर आ गई है. इसी तरह पिछले 1 साल में ये शेयर 1 रुपये से बढ़कर 71.30 रुपये पर आ गया है. 1 साल में इस शेयर में 7000 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है.

1 साल में 1 लाख बन गर 71 लाख
Simplex Papers के शेयर प्राइस हिस्ट्री के आधार पर देखें तो अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 हफ्ते पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसके 1 लाख रुपये घटकर 86 हजार रुपये हो गए होते. वहीं, अगर किसी ने 1 लाख रुपये 1 महीनें पहले लगाए होते तो उसको अभी 1.02 रुपये मिल रहे होते. इसी तरह अगर किसी ने ये एक लाख रुपये 6 महीनें पहले लगाए होते तो उसको आज 16 लाख रुपये मिल रहे होते. अगर किसी ने 1 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसको 71 लाख रुपये मिल रहे होते.

(डिस्‍क्‍लेमर: www.bearbullnews.com सिर्फ स्टॉक की जानकारी मुहैया कराता है. निवेश की सलाह नहीं देता है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. इसलिए निवेश से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले लें.)

No comments

IF YOU HAVE ANY DOUBTS ,PLEASE LET ME KNOW