सिर्फ 12 दिनों इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ने शेयरहोल्डरों के पैसे को किया दोगुना, जानें स्टॉक प्राइस

 

सिर्फ 12 दिनों इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ने शेयरहोल्डरों के पैसे को किया दोगुना, जानें स्टॉक प्राइस


इन दिनों कई मल्टीबैगर पेनी स्टॉक (Multibagger penny stocks) ने निवेशकों को शानदार रिटर्न (investment return) दिया है. कुछ स्टॉक ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने शेयरधारकों को कुछ ही सप्ताह में मालामाल बना दिया. Pilita का शेयर प्राइस इसका एक शानदार उदाहरण है. इस पेनी स्टॉक ने सिर्फ 12 कारोबारी सत्रों में ही अपने शेयरहोल्डरों के पैसे को दोगुना कर दिया है.

Pilita के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो यह पेनी स्टॉक नए साल की शुरुआत के पहले से ही बिकवाली के दबाव में था और इसने 5.90 रुपये का अपना 52 वीक लो भी छुआ.

12 दिनों में पैसे हुए डबल
27 दिसंबर 2021 को यह शेयर 7.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ जबकि 12 जनवरी 2022 को एनएसई पर यह शेयर 16 रुपये पर बंद हुआ. सिर्फ 12 कारोबारी सत्रों में इस स्टॉक ने 115 फीसदी का रिटर्न दिया है.

जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Pilita के शेयर ने 10.40 रुपये पर फ्रेश ब्रेकआउट देने के बाद जोरदार तेजी दिखाई है. आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में इस स्टॉक में कुछ मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है लेकिन इस पेनी स्टॉक के लिए ओवरऑल सेटिमेंट बुलिश बना हुआ है. शॉर्ट टर्म में यह शेयर 19-20 रुपये का स्तर दिखा सकता है.

इस शेयर न दिया 1 साल में 7000% का रिटर्न
इसके अलावा Simplex Papers का शेयर एक ऐसा ही उदाहरण है. ये पेपर प्रोडक्ट स्टॉक पिछले 1 साल में 1 रुपये से बढ़कर 71.30 रुपये पर आ गया है. इस अवधि में इसने अपने शेयरधारकों को 7,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीनों में इस शेयर ने 1500 फीसदी का रिटर्न दिया है और 4.41 रुपये से बढ़कर 71.30 रुपये पर आ गई है.

(डिस्‍क्‍लेमर: www.bearbullnews.com सिर्फ स्टॉक की जानकारी मुहैया कराता है. निवेश की सलाह नहीं देता है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. इसलिए निवेश से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले लें.)

No comments

IF YOU HAVE ANY DOUBTS ,PLEASE LET ME KNOW