28 रुपये वाले स्टॉक ने निवेशकों को बना दिया करोड़पति, 1 लाख के बन गए 1.29 करोड़, क्या आपके पास भी है?
28 रुपये वाले स्टॉक ने निवेशकों को बना दिया करोड़पति, 1 लाख के बन गए 1.29 करोड़, क्या आपके पास भी है?
इन दिनों शेयर बाजार से निवेशकों की खूब कमाई हो (earning money from stock market) रही है. शेयरधारकों को बंपर रिटर्न (stock return) मिल रहा है. कई छोटे बड़े शेयरों ने निवेशकों को शानदार कमाई कराई है. आज हम ऐसे ही एक कमाल के शेयर (Multibagger stock) के बारे में बता रहे हैं जिसने 15 साल में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया. यह शेयर है बालाजी एमाइंस (Balaji Amines).
जी हां…इस रासायनिक स्टॉक (Chemical stock) की कीमत अब 3672.95 रुपये प्रति शेयर पहुंच गई, जबकि 05 अप्रैल 2007 को NSE पर इसकी कीमत महज 28.42 रुपये प्रति शेयर थी. बता दें कि जिन निवेशकों ने इस शेयर में धैर्य बनाए रखा उन्हें बंपर रिटर्न मिला है.
शेयर प्राइस हिस्ट्री
पिछले एक महीने में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 3220 रुपये से बढ़कर 3673 रुपये हो गया है, इस अवधि में लगभग 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पिछले 6 महीनों में, बालाजी एमाइन्स के शेयर की कीमत लगभग ₹2900 से बढ़कर ₹3673 हो गई है, जो इस अवधि में लगभग 27 प्रतिशत बढ़ा है.
पिछले एक साल में, इस रासायनिक स्टॉक की कीमत लगभग ₹1163 से बढ़कर ₹3673 हो गई है, इस दौरान इसमें लगभग 215 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसी तरह, पिछले 5 सालों में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग ₹345 से बढ़कर ₹3673 के स्तर पर पहुंच गया और 970 प्रतिशत की छलांग लगाई है. इसी तरह, पिछले लगभग 15 सालों में यह मल्टीबैगर स्टॉक 28.42 रुपये से बढ़कर 3673 रुपये प्रति स्तर हो गया है.
निवेशकों के 1 लाख बन गए 1.29 करोड़
यदि निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 1.14 लाख हो जाता. अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख 1.27 लाख हो जाता, जबकि पिछले एक साल में, यह आज 3.15 लाख हो गया होता.
इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने लगभग 15 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया था, तो उसका 1 लाख आज लगभग 1.29 करोड़ रुपये हो गया होगा.
(डिस्क्लेमर: www.bearbullnews.com सिर्फ स्टॉक की जानकारी मुहैया कराता है. निवेश की सलाह नहीं देता है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. इसलिए निवेश से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले लें.)
Post a Comment