सिर्फ 4 महीने में इस स्टॉक ने 1 लाख को बना दिया 20 लाख, दिया 1900% का बंपर रिटर्न, जानिए कंपनी के बारें में?
सिर्फ 4 महीने में इस स्टॉक ने 1 लाख को बना दिया 20 लाख, दिया 1900% का बंपर रिटर्न, जानिए कंपनी के बारें में?
साल 2021 में छोटे बड़े कई शेयरों ने अपने शेयरधारकों को मोटा रिटर्न (Multibagger stock return) दिया है. मार्केट में कुछ शेयर ऐसे भी हैं जिन्होंने कुछ ही समय में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. दिग्जाम का शेयर (Digjam shares) इसका ताजा उदाहरण है. इस शेयर में मात्र 4 महीने में ही जोरदार तेजी देखी है.
NSE पर यह स्टॉक 18 अक्टूबर 2021 को 17.25 रुपये पर बंद हुआ था. जो 11 जनवरी 2022 को 17.25 रुपये से बढ़कर 345.05 रुपये पर पहुंच गया है. आज दिग्जाम के स्टॉक्स में 4.99% तेजी दर्ज की गई है. पिछले 4 महीनों में यह शेयर लगभग 20 गुना बढ़ गया है.
4 महीने में दिया 1900% का रिटर्न
पिछले एक महीने में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 124 रुपये से बढ़कर 345 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है. इस अवधि में लगभग 175 प्रतिशत की तेजी दर्ज की है. इसी तरह, पिछले दो महीनों में यह कपड़ा स्टॉक 47 रुपये से 345 रुपये के स्तर तक बढ़ गया है. इस अवधि में लगभग 635 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
इसी तरह, पिछले 4 महीनों में यह मल्टीबैगर स्टॉक 17.25 रुपये से 345 रुपये के स्तर पर पहुंचा गया. यानी सिर्फ चार महीने में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को करीब 1900 फीसदी का रिटर्न दिया है.
निवेशकों के 1 लाख बन गए 20 लाख
Digjam की शेयर प्राइस हिस्ट्री के अनुसार, अगर किसी निवेशक ने 2021 के अंत में इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो वह आज 1.35 रुपये में बदल गया होता. वहीं अगर किसी ने 2 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो यह आज 2.75 रुपये लाख हो गया होता. इसी तरह पिछले 4 महीनों में यह मल्टीबैगर टेक्सटाइल स्टॉक 1 लाख को 20 लाख में बदल देता.
(डिस्क्लेमर: www.bearbullnews.com सिर्फ स्टॉक की जानकारी मुहैया कराता है. निवेश की सलाह नहीं देता है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. इसलिए निवेश से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले लें.)
Post a Comment