Multibagger Stock : इस शेयर ने दिया छप्‍पर फाड़ रिटर्न, 1 लाख रुपये को बना दिया 29 लाख

 

Multibagger Stock : इस शेयर ने दिया छप्‍पर फाड़ रिटर्न, 1 लाख रुपये को बना दिया 29 लाख


Multibagger Stock : बिड़ला ग्रुप की सब्सिडियरी Xpro India का शेयर मल्‍टीबैगर स्‍टॉक के रूप में उभर रहा है. वर्ष 2021 में इस शेयर ने 2800 फीसदी रिटर्न दिया. पिछले साल जिसने इस स्‍टॉक में 1 लाख रुपये लगाये वो आज 29 लाख रुपये में बदल चुके हैं.

पिछले सप्‍ताह के शुक्रवार को बीएसई (BSE) पर 5 फीसदी की बढ़त के साथ 1,078.1 रुपये पर पहुंच गया. स्‍टॉक का मूल्‍य पिछले तीन सेशन्‍स से बढ़ रहा है और इस अवधि में 18 फीसदी का इजाफा इसके प्राइस में हो चुका है.

मशहूर निवेशक आशीष कचौलिया बढ़ाया हिस्‍सा

लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, निवेशक आशीष कचौलिया (Ashish Kacholia) ने भी इस स्‍मॉलकैप मल्‍टीबैगर में अपना हिस्‍सा बढ़ाया है. इसका खुलासा हाल ही सामने आये शेयरहोल्डिंग डाटा में हुआ है. उपलब्‍ध आंकड़ों के अनुसार, कचौलिया के पास Xpro India 341,316 इक्विटी शेयर या 2.89 फीसदी हिस्‍सेदारी 31 दिसंबर 2021 तक थी. पिछले तीन महीनों में ही कचौलिया ने कंपनी के 44,100 इक्विटी शेयर खरीदे हैं.

शानदार हैं कंपनी के आंकड़े

पिछले पांच तिमाहियों से कंपनी बेहतर आय अर्जित कर रही है. सितंबर 2021 को समाप्‍त हुई दूसरी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 105.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 108.4 मिलियन पर पहुंच गया. नेट सेल में भी 29.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

एक्‍सप्रो इंडिया पॉलीमर प्रोसेसिंग इंडस्‍ट्री में एक बड़ा नाम है. देश भर में इसकी तीन मैन्‍यूफेक्‍चरिंग इकाईयां हैं. इसके पास दो ऑपरेटिंग डिवीजन, Biax और Coex है. कंपनी के अनुसार, भारत में केवल वो ही डायेलेक्ट्रिक फिल्‍म्‍स (dielectric films) बनाती है. घरेलू बाजार में इस क्षेत्र में उसकी 33 फीसदी हिस्‍सेदारी है. कंपनी इसे निर्यात भी करती है.

इसके अलावा कंपनी coextruded cast films और sheets का निर्माण भी करती है. इसमें कंपनी का मार्केट शेयर 70 फीसदी है.

(डिस्‍क्‍लेमर: www.bearbullnews.com सिर्फ स्टॉक की जानकारी मुहैया कराता है. निवेश की सलाह नहीं देता है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. इसलिए निवेश से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले लें.)

No comments

IF YOU HAVE ANY DOUBTS ,PLEASE LET ME KNOW